2022-08-16 15:44:32
We1 international foundation ने 16 अगस्त यानि कि आज ‘Collect Flag Abhiyan’ चलाया जिसमें भारत की आज़ादी के 75 वें अमृत मोहत्सव के बाद जगह-जगह पर छूटे/गिरे हुए तिरंगों को उठाकर एकत्र करने का संकल्प लिया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अभियान में We1 international foundation के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर शहर के कई क्षेत्रों से अनेकों तिरंगों का एकत्रीकरण किया। इस अभियान के अंतर्गत लाल माटी, चुंगी चौकी, इन्दिरा मार्केट, घमापुर चौक, कांचघर चौक, हाई कोर्ट चौघड़ा, सिविक सेंटर, राइट डाउन सादर, शास्त्री ब्रिज आदि विशेष क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया जिसमें अनेक ध्वज सड़कों एवं चौराहों पर पड़े मिले। निर्धारित समय पर प्रारम्भ हुए इस अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देश भर में व्याप्त देशभक्ति की लहर में लोग इस तरह खो जाते हैं कि उन्हें ध्यान ही नहीं रहता कि तिरंगा कब जमीन पर गिर जाता है। ऐसे में We1 international foundation की ये पहल देशभक्तों और आम जनता को और अधिक जागरूक बनाता है।