2022-08-16 15:41:17
भारत की आज़ादी के 75 वें अमृत मोहत्सव में हम सब मिलकर हर घर तिरंगा को सफल बना रहे हैं और साथ ही सार्वजनिक जगहों में भी तिरंगा फहराया जाता है जिसमें तमाम लोगों की भीड़ शामिल होती है। लेकिन आपको पता है कि इस महोत्सव के दौरान ऐसे बहुत से स्थान होते हैं जहां तिरंगा छुट जाता है या गलती से नीचे ज़मीन पर गिर जाता है। जगह-जगह गिरे हुए इन्हीं तिरंगे को एकत्रित करने के लिए We1 international foundation ने एक पहल की है जिसमें 16 अगस्त को ‘Collect Flag Abhiyan’ के तहत इन तिरंगों को एकत्रित किया जाएगा।
We1 International Foundation-Help Each Other With Smile: We1 We Win, 16 अगस्त, 2022 को सुबह 7 से 9 बजे के बीच जबलपुर नगर निगम कार्यालय के सामने, नेहरू पार्क स्थित राष्ट्रीय ध्वज से ‘Collect Flag Abhiyan’ के तहत शहर के विभिन्न मार्गों/क्षेत्रों से जमीन पर पड़े/छूटे हुए ध्वजों को एकत्रित करेगी। जिसमें फाउंडेशन ने सभी सम्माननीय नागरिक बंधुओं, संगठनों एवं इकाइयों से अनुरोध किया है कि इस ‘Collect Flag Abhiyan’ से जुड़कर तिरंगे के सम्मान को बनाएं रखने में हमारी सहायता करें। We1 International Foundation ने यह भी अपील की है कि अगर आपके आस-पास ज़मीन पर राष्ट्रीय ध्वज दिखे या पड़ा मिले तो उसे आप सम्मानपूर्वक उठाकर फाउंडेशन को सौंप सकते हैं।