2022-09-07 20:30:07
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर 2022 तक संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा हैI पूरे भारत में शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओ के द्वारा नेत्रदान को बढ़ावा देने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैI इस उपलक्ष्य में “नेत्रदान जागरूकता रैली” का आयोजन दिनांक 4 सितम्बर 2022, दिन रविवार सुबह 9 बजे जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम होटल सत्य अशोका के सामने से किया गया। इस रैली में वी1 इन्टरनेशनल फाउंडेशन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वी1 इन्टरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सभी नियमों का पालन करते हुए पूरी भीड़ को एक साथ संगठित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस रैली की सभी गतिविधियों को वी1 इन्टरनेशनल फाउंडेशन एवं अन्य संस्थाओं की सहभागिता से मूर्त रूप दिया गया।
आपको बता दें कि यह रैली तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, नौदरा ब्रिज, तीन पत्ती होते हुए स्टेडियम पर ही समाप्त हुईI इस रैली के माध्यम से नेत्रदान की अलख जगाई गई एवं लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।
डॉ. पवन स्थापक ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 70 लाख ऐसे लोग हैं जिनको कॉर्नियल डिसिज कि वजह से अंधत्व हैI देश में कोविड की वजह से नेत्रदान और नेत्र प्रत्यारोपण का प्रतिशत बहुत कम हुआ है, इस वजह से यह आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ के आसपास पहुंच रहा हैI विश्व में कॉर्नियल अंधत्व का एक तिहाई अंधत्व भारत में हैI वर्तमान में नेत्रदान का प्रतिशत जागरूकता के अभाव में बहुत कम हैI आम लोगों में तरह-तरह कि भ्रांतिया है जिनके चलते नेत्रदान के प्रति रूचि नहीं दिखाई जा रही है।
दादा वीरेंद्र पुरी जी ने नेत्र बैंक, सक्षम, रोटरी क्लब जबलपुर साउथ, स्टेडियम परिवार, गुड मॉर्निंग क्लब, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जबलपुर, रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया, जिला अंधत्व निवारण समिति और समाज के विभिन्न संगठनों के तत्वावधान में इस रैली का आयोजन किया हैI आयोजन संस्थाओ ने समाज के सभी वर्गों से इस नेत्रदान रैली में शामिल होने कि अपील की हैI